आम आदमी को रुला रहा प्याज, दिल्ली में 100 रुपये किलो हुआ भाव, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान बोले- नवंबर अंत तक मिलेगी राहत
प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है. देश की राजधानी दिल्ली में खुदरा प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इस बीच, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को दिल्ली में प्याज के बढ़ते दामों और प्याज के आयात के मुद्दे पर उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव और खाद्य सचिव रविकांत के साथ बैठक की.
प्याज (Onion) की लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में खुदरा प्याज की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इस बीच, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने बुधवार को दिल्ली में प्याज के बढ़ते दामों और प्याज के आयात (Import) के मुद्दे पर उपभोक्ता मामलों के सचिव (Consumer Affairs Secretary) अविनाश के. श्रीवास्तव और खाद्य सचिव रविकांत (Food Secretary Ravikant) के साथ बैठक की.
बैठक के बाद रामविलास पासवान ने कहा कि प्याज की बढ़ती कीमतों के पीछे मुख्य कारण मांग और आपूर्ति का अंतर (Demand and Supply Gap) है. उन्होंने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण फसल (Crop) नष्ट हो गई. नवंबर अंत तक प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी. यह भी पढ़ें- Onion Price: राजधानी दिल्ली में 100 रुपये किलो हुआ प्याज, 50 फीसदी टूटा थोक भाव.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक अक्टूबर को प्याज का भाव 55 रुपये किलो था. दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर के अन्य क्षेत्रों में भी प्याज की कीमतें बहुत अधिक हैं. हालांकि दिल्ली में, प्याज 'राजनीतिक रूप से संवेदनशील' वस्तु रही है.
आकंड़ों के अनुसार, प्याज की कीमतों में पिछले साल की तुलना में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है. नवंबर 2018 में खुदरा बाजार में प्याज का भाव 30-35 रुपये किलो था. बहरहाल, सरकार ने अफगानिस्तान, मिस्त्र, तुर्की और ईरान से प्याज के निजी आयात की सुविधा देने का फैसला किया है.