Congress Workers Fight Video: यूपी के फूलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश कके प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों लाला बाजार में कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस आयोजन में पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

(Photo Credits Twitter)

Congress Workers Fight Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसों लाला बाजार में कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस आयोजन में पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान पार्टीके कई बड़े नेता भी वहां मौजूद था. उनकी मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्त्ता आपस में लड़ते  रहे. हालांकि हाथापाई के बीच वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बीच तरह से मामला शांत कराया. जिसके बाद पार्टी के बड़े नेता रहत की सांस ली.

मामले को लेकर पार्टी की बदनामी ना हो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले में सफाई कुछ तरह दी है. उन्होंने कहा कि अति उत्साह में कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. पार्टी के भीतर कोई विवाद नहीं है. बल्कि पार्टी के कार्यकर्त्ता काफी जोश में हैं.

फूलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े:

फूलपुर में उपचुनाव को लेकर आयोजित हुआ था कायर्क्रम:

दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में फूलपुर की सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है. जिस चुनाव से पहले आयोजित संविधान सम्मान सममेलन में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्त्ता किसी बात को लेकर पास में भीड़ गए.

बीजेपी नेता प्रवीण पटेल के MP चुनाव जीतने के बाद खली हुई है यह सीट:

फूलपुर विधानसीट से 2022 में हुए चुनाव में बीजेपी के प्रवीण पटेल की जीत हुई.  लेकिन 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फूलपुर संसदीय सीट से बीजेपी ने प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया और वे चुनाव जीतने में कामयाब रहे. ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट खाली हो गई. अब यहां उपचुनाव होना है. हालांकि इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा या कांग्रेस का, अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\