बिहार: मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस में दुर्घटना के बाद लगी आग, एक की मौत,13 झुलसे
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri) जा रही एक निजी एसी बस सोमवार सुबह पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत बस स्टॉप के पास अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गयी, जिसके बाद बस में अचानक आग लग जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य झुलस गए.

पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया, ‘‘घटना सोमवार सुबह करीब सवा तीन बजे हुई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जिला भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी अन्य घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में जारी है.’’ यह भी पढ़े: गुजरात: कच्छ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में सात लोगों की मौत- 10 घायल

उन्होंने बताया कि बस में 45 से 50 यात्री सवार थे और इस हादसे के बाद से बस का चालक और खलासी फरार है. शर्मा ने बताया, ‘‘पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और ''न्याय रथ'' नामक उक्त बस के मालिक से संपर्क साधा गया है.’’