Terrorist Attack in J&K Update: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के जिस काफिले पर शनिवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है, एक और सैनिक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है. घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से उत्तरी कमान के उधमपुर कमांड अस्तपाल लाया गया है.
वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि पुंछ जिले में शहसितार के करीब भारतीय वायु सेना के एक वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया था. सेना की स्थानीय इकाइयों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
पुंछ में हुए आतंकी हमले में वायु सेना का एक जवान शहीद 4 घायल
#WATCH | Pooch, J&K: Vehicle checking underway at Pooch Highway after a terrorist attack on an Indian Air Force convoy, earlier this evening
One IAF soldier has succumbed, one is critical and the other three are stable and undergoing treatment. pic.twitter.com/t7VRty9BwM
— ANI (@ANI) May 4, 2024
जानकारी के मुताबिक, जिले के मेंढ़र इलाके में गुरसाई के जंगलों के पास शनिवार दोपहर बाद आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. राष्ट्रीय राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों के दस्तों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है.