8 अक्टूबर को जनता जवाब देगी और कांग्रेस ईवीएम को रोना शुरू करेगीक्युकी हर‍ियाणा में भाजपा बना रही सरकार: मुख्‍यमंत्री सैनी

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बना रही है. उनके पास सारी रिपोर्ट है, जिसके आधार पर वह ऐसा कह रहे हैं.

Nayab Singh Saini | Photo- ANI

पंचकुला, 6 अक्टूबर : हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बना रही है. उनके पास सारी रिपोर्ट है, जिसके आधार पर वह ऐसा कह रहे हैं. नायब सैनी ने कहा, 8 अक्टूबर को जनता जवाब देगी और कांग्रेस ईवीएम को रोना शुरू करेगी. कांग्रेस वाले कहेंगे कि ईवीएम खराब है.

नायब सैनी रविवार को पंचकूला में थे. यहां उन्होंने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए अधिकारियों का धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "मैं दो करोड़ अस्सी लाख लोगों का धन्यवाद करता हूं. सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखते हुए सभी ने चुनाव में हिस्सा लिया. मैं विशेष रूप से इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में उनकी कड़ी मेहनत के कारण हम बिना थके और रुके लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग ले पाए. मैं हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी सलाम करता हूं, जिनकी सतर्क सुरक्षा के कारण ये विधानसभा चुनाव बिना किसी अप्रिय घटना के संभव हो पाया. यह भी पढ़ें : भाजपा गोवा में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है, उसके प्रयासों को चुनौती दी जाएगी: राहुल

बता दें कि हर‍ियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोट डाले गए. सुबह से ही वोटर्स उत्साहित दिखे और मतदान क‍िया. शाम को जब मतदान संपन्न हुआ तो सबकी नजरें एक्जिट पोल पर थीं. कई एक्जिट पोल में कांग्रेस को 60 प्लस सीटें मिलती द‍िखाई गईं. एग्जिट पोल से कांग्रेस गदगद है. वहीं, भाजपा भी 8 तारीख के इंतजार में है. भाजपा का कहना है कि एग्जिट पोल कई बार गलत भी साबित हुए हैं. 8 तारीख को परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

Share Now

\