Omicron Variant: डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन के बेहद गंभीर नतीजों को लेकर जारी की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बेहद गंभीर नतीजों को लेकर चेतावनी जारी की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमण फैलने का खतरा और जोखिम बहुत अधिक है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 30 नवंबर : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बेहद गंभीर नतीजों को लेकर चेतावनी जारी की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमण फैलने का खतरा और जोखिम बहुत अधिक है. विश्व स्वास्थ्य निकाय ने एक बयान में कहा कि ओमिक्रॉन के अप्रत्याशित तौर पर कई सारे स्पाइक प्रोटीन हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं कि जो संक्रमण का तेजी से प्रसार कर बड़ी आपदा में तब्दील हो सकते हैं.

डब्लूएचओ ने कहा कि ओमिक्रॉन उच्च संख्या में उत्परिवर्तन यानी म्यूटेंट पैदा करने की क्षमता रखता है, जिसमें 26 से 32 म्यूटेंट भी हो सकते हैं और इनमें से कुछ चिंता का विषय हैं. वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि हालांकि, अभी भी इस नए वैरिएंट को लेकर काफी अनिश्चितताएं हैं. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: सिंगापुर ने ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित यात्रियों के सम्पर्क में आए यात्री को पृथक किया

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ओमाइक्रोन के संभावित प्रसार की संभावना अधिक है. इसने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल सकता है. इसलिए इसने सभी देशों से वैक्सीनेशन में तेजी लाने का अनुरोध किया है. साथ ही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को इन आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करने को कहा गया है. बता दें कि इस कोविड-19 वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पता चला था, लेकिन अब यह करीब 12 देशों में फैल चुका है.

Share Now

\