Omicron: भारत में बढ़े 'ओमिक्रॉन' के मामले, सरकार ने मरीजों को लेकर दी यह बड़ी जानकारी
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात के जामनगर में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के दो और केस मिले हैं. इसी के साथ देश में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. गुजरात में मिले संक्रमित एनआरआई व्यक्ति की पत्नी और साला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं. Omicron: यूरोप में बिगड़ सकते हैं हालात; बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, भारत में भी तीसरी लहर का खतरा.

कुछ दिन पहले गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का एक केस मिला था. जामनगर में जिम्बाब्वे से लौटा शख्स कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला था. इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी. अब उसकी पत्नी और साला ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं.

देश में ओमिक्रॉन की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, " देश में अब तक कुल 25 ओमिक्रॉन मामले पाए गए हैं. सभी मामलों में हल्के लक्षण हैं. उन्होंने बताया दुनियाभर में 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं.

इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने नए वेरिएंट को लेकर कहा, WHO मास्क के इस्तेमाल में गिरावट को लेकर आगाह कर रहा है. Omicron का वैश्विक परिदृश्य परेशान कर रहा है... हमें यह याद रखना होगा कि वैक्सीन और मास्क दोनों ही महत्वपूर्ण हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 8,503 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 14 दिनों से प्रतिदिन 10 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि देश के कुल नए मामलों में से 52 फीसदी से अधिक मामले केरल से दर्ज किए जा रहे हैं. देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं. वह केरल और महाराष्ट्र हैं. देश के 43 फीसदी सक्रिय मामले केरल में हैं.

संयुक्त सचिव ने बताया, "देश में हम अब तक 86.2 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज और 53.5 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके हैं.