श्रीनगर, 27 अप्रैल : नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) मंगलवार को कोविड-19 जांच (Covid-19 ) में संक्रमित नहीं पाए गए. उमर 18 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर कहा कि वह खुशनसीब रहे कि उनमें नाक बंद होने के अलावा और कोई लक्षण नहीं दिखा. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘पहली बार संक्रमित पाए जाने के 18 दिन बाद मैं कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया. शुक्र है कि नौवें दिन के बाद कुछ दिनों के लिए नाक बंद होने के अलावा मुझमें और कोई लक्षण नहीं दिखा. मैं जानता हूं कि कई लोग इतने खुशनसीब नहीं हैं जितना मैं और मैं इसके लिए अल्लाह का बहुत शुक्रगुजार हूं.’’
उमर अब्दुल्ला नौ अप्रैल को संक्रमित पाए गए थे. उनके पिता और नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. देशभर में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ते के बीच अब्दुल्ला अपने टि्वटर अकाउंट से कोविड मरीजों और उनके रिश्तेदारों के परेशानी में फंसे होने के संदेश पोस्ट करते रहे हैं. टि्वटर पर उनके 32 लाख फोलोअर हैं. यह भी पढ़ें : MP सरकार COVID महामारी के दौरान ड्यूटी पर मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की राशि देगी: नरोत्तम मिश्रा
नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि वह उन लोगों की भावनाओं को समझ सकते हैं जिनके प्रियजन कोविड-19 महामारी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं.