ओम बिड़ला निर्विरोध बने लोकसभा स्पीकर, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने दिया समर्थन- जानें पूरा सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा. ओम बिड़ला के नाम पर कांग्रेस ने भी ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया. राजस्थान के कोटा - बूंदी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुये बिड़ला लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए हैं
नई दिल्ली: कोटा-बूंदी से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला (Om Birla ) का 17वीं लोकसभा के स्पीकर बन गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा. ओम बिड़ला के नाम पर कांग्रेस ने भी ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया. राजस्थान के कोटा - बूंदी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुये बिड़ला लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए हैं. ओम बिड़ला सुमित्रा महाजन का स्थान लेंगे जो पिछली लोकसभा की अध्यक्ष थीं.
57 वर्षीय ओम बिड़ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े होने के कारण छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे. ओम बिड़ला सांसद के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का पद संभालने वाले पांचवें नेता बन गए हैं . बिड़ला ने 12वीं, 13वीं और 14वीं राजस्थान विधानसभाओं के लिए 2003, 2008, 2013 में विधायक के रूप में कार्य किया और उसके बाद 2014 में संसदीय चुनाव जीता और सांसद बने.
ओम बिड़ला ने हाल ही में संसदीय चुनाव में कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2.79 लाख से अधिक मतों से हराया. चुनाव में बिड़ला को आठ लाख से अधिक वोट मिले थे. कुल मिलाकर उन्होंने लगातार पांच बार चुनाव लड़ा और जीता.