Odisha: ओडिशा में महिला की सर्पदंश से मौत, बेटे को बचाया
ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दुखद घटना में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई, लेकिन सर्पदंश से पहले उसने अपने बेटे को बचा लिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भुवनेश्वर, 10 जुलाई : ओडिशा (Odisha) के जाजपुर जिले में एक दुखद घटना में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई, लेकिन सर्पदंश से पहले उसने अपने बेटे को बचा लिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मृतक महिला की पहचान जाजपुर जिले के दशरथपुर प्रखंड के देउलाबाद गांव की प्रियदर्शिनी राउत के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रियदर्शिनी की गुरुवार दोपहर अपने बेटे को बचाने के दौरान जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई.घटना उस वक्त हुई जब गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे प्रियदर्शिनी अपने ढाई साल के बेटे को सुला रही थी. उसी समय, उसने एक कोबरा को अपने बेटे के पास आते देखा. उसने तुरंत सांप को पकड़ लिया, लेकिन सांप ने उसके दाहिने हाथ पर काट लिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Weekend Curfew: नोएडा में वीकेंड लॉकडाउन जारी, दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं
प्रियदर्शिनी को जाजपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में स्थानीय सांप हेल्पलाइन के सदस्यों ने इलाके से कोबरा को बचाया. प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.