Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में एक एक्सप्रेस ट्रेन के गलत पटरी पर चले जाने से कुछ ही मिनटों में भीषण दुर्घटना हुई और वहां पूरा मंजर बदल गया. गलत पटरी पर गई ट्रेन ने खड़ी हुई मालगाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रेन की बोगियां इधर-उधर बिखर गईं और इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य ट्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रेल को टक्कर मारी और फिर पटरी से उतर गई.
लगभग 2,000 लोगों को ले जा रहीं दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं. प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के अनुसार, यह देश में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए है. ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: कोरोमंडल रेल हादसे के बाद 90 ट्रेनें रद्द, 46 का बदला गया रास्ता; यहां देखें पूरी लिस्ट
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 382 मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है. जिन यात्रियों को हंसते हुए ट्रेन के डिब्बे से निकलना था. उन्हें ट्रेन के डिब्बे काटकर निकाला गया. जो खाने कमाने वाले दो जून की रोटी के लिए दो जून को निकले थे. वो अपनों को खोकर हताश हो गए.
#WATCH | Restoration work is ongoing at the train accident site in Balasore, Odisha with 1000+ Manpower working tirelessly. At present, more than 7 Poclain Machines, 2 Accident Relief Trains, 3-4 Railway and Road Cranes have been deployed for early restoration: Ministry of… pic.twitter.com/IWqeBHXNw0
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इस हादसे की एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जिसे देखकर रूह कांप उठेगी. कोरोमंडल एक्सप्रेस में रेलवे की पटरी ट्रेन की निचली परत को चीरकर अंदर घुस चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी बालासोर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह विचलित करनी वाली घटना है. जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद के सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को पूरे दिन वहीं रहे और रेल मंत्री ने खुद अपने सामने रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम भी कराया. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की जड़ तक जाएंगे. ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी.