Lockdown Extended in Odisha: ओडिशा में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब सिर्फ चार घंटे खुलेंगी ये दुकानें
ओडिशा में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
Lockdown in Odisha Extended Till June 1: ओडिशा (Odisha) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. जबकि वीकेंड पर पूरी तरह से बंदी लागू रहेगी. शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा. ओडिशा सरकार ने बच्चों में संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए समिति गठित की
ओडिशा में 5 मई से ही लॉकडाउन लागू है, जो कि 19 मई को समाप्त होने वाली थी, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ गहन परामर्श के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन को दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में 10,321 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,33,302 हो गयी है जबकि संक्रमण से 22 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या 2,357 हो गयी है.
नए आदेश के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को अब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. वीकेंड पर पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेगा. इसके आलावा सरकार ने एक शादी समारोह में भाग लेने वालों की संख्या 50 से घटाकर 25 कर दी है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं.
ओडिशा में Lockdown में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा? यहां क्लिक कर जानिए
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ओडिशा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,04,539 हो गई है. हालांकि संक्रमण की रफ्तार लॉकडाउन के बाद से धीमी पड़ी है. ओडिशा में संक्रमण दर 5.76 प्रतिशत है.
एक अधिकारी ने बताया कि 10,321 नए मामलों में से 5,779 संक्रमितों की पुष्टि विभिन्न आइसोलेशन केंद्रों से हुई और शेष मरीजों की पुष्टि संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 11,821 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,26,353 हो गयी है.