ओडिशा में बड़ा हादसा टला, हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस मुसाफिरों को लेकर अपने गंतव्य तक जा ही रही थी कि सिंगापूर के पास पटरी से उतरी गई. प्राप्त जानकरी के अनुसार इंजन और इंजन के पास का लगेज डब्बा और जनरल सेकंड क्लास का एक डब्बा पटरी से उतरा है.
ओडिशा में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया है. हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस (Howrah-Jagdalpur Samaleshwari Express ) मुसाफिरों को लेकर अपने गंतव्य तक जा ही रही थी कि इंजन समेत कुछ अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा सिंगपुर रोड और केतुगुडा (Singapur Road and Keutguda) के बीच हुआ है. हलांकि इस हादसे में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है.
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक सिंगपुर रोड और केतुगुडा के बीच हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस का इंजन, फ्रंट गार्ड सह लगेज वैन और एक जनरल सेकंड क्लास का डब्बा पटरी से उतरा है. इस दौरान ट्रेन के इंजन में भी आग लगी गई. फिलहाल आग लगने के बाद इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया गया. यह भी पढ़े: अमृतसर ट्रेन हादसा: शुरुआती इंकार के बाद अब मामले की जांच कराने को तैयार हुआ रेलवे
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेल से जुड़े बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है. ताकि ट्रेन को इंजन से जोड़कर किसी तरफ से रवाना किया जा सके. ताकि ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
.