भुवनेश्वर: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दूसरे राज्यों की तरह ओडिशा (Odisha) भी इसकी चपेट में हैं. सरकार की तरफ से लोगों को कोरोना वैक्सीन देने के साथ ही इस महामारी के रोकथाम के लिए हर संभव काम उठाए जा रहे हैं. लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है कि वह कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए क्या कदम उठाये. क्योंकि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर समेत दस ऐसे जिले हैं. जिन जिलों में सरकार के सख्ती के बाद भी कोविड-19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही सरकार ने इन प्रमुख जिलों में 5 अप्रैल से नाईट कर्फ्यू (Nigh Curfew) लगाने के बारे में फैसला लिया है.
सरकार की तरफ से राज्य के जिन जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाने के बारे में फैसला लिया गया है. उसमें सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी शामिल है. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार नाईट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा. नाईट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी. नियम का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
इन जिलों में 5 अप्रैल से लगेगा नाईट कर्फ्यू:
Odisha govt imposes nigh curfew in Sundargarh, Jharsuguda, Sambalpur, Bargarh, Bolangir, Nuapada, Kalahandi, Nawrangpur, Koraput & Malkangiri between 10 pm & 5 am from April 5 in view of rising COVID cases. pic.twitter.com/YVRd4kXlrr
— ANI (@ANI) April 3, 2021
बता दें कि ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 452 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,224 पहुंच गई हैं. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुसार 267 नए मामले पृथक केंद्रों से आए हैं जबकि 185 मरीज संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले. यही वजह है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बड़ी संख्या में लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा रही है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके.