Odisha Governor’s wife Dies: ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल की पत्नी शीला देवी का निधन, COVID-19 से थी संक्रमित
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर, 23 नवंबर: ओडिशा (Odisha) के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल (Prof. Ganeshi lal) की पत्नी व राज्य की प्रथम महिला सुशीला देवी (Sushila Devi) का भुवनेश्वर  (Bhubaneshvar) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनका पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण एसयूएम (SUM) अल्टीमेट अस्पताल में इलाज चल रहा था और रविवार रात उनका निधन हो गया. राज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट में कहा, "गहरे दुख और भारी मन से हम सूचित कर रहे हैं कि राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुशीला देवी का कल रात निधन हो गया. आइए हम दिवंगत पवित्र आत्मा के लिए प्रार्थना करें. ओम शांति!"

इस महीने की शुरुआत में राज्यपाल लाल, उनकी पत्नी और परिवार के चार अन्य लोगों का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आया था. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Navin Patnaik), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के राज्यपाल बिस्वा बुसान हरिचंदन (Biswa Busan Harichandan), केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OSCC)  के अध्यक्ष निरंजन पटनायक (Niranjan Patnaik) और कई अन्य नेताओं ने सुशीला देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया. यह भी पढ़े;  Coronavirus Cases in Odisha: ओडिशा में 3600 नए मामले दर्ज, 16 और लोगों की हुई मौत.

मुख्यमंत्री ने उन्हें बहुत दयालु इंसान बताया. उन्होंने राज्यपाल गणेशी लाल और शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट में कहा, "आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल की पत्नी व ओडिशा की प्रथम महिला सुशीला देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक और दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह बेहद दयालु व्यक्ति थीं और गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती थी.