स्वतंत्रता सेनानी भवानी चरण पटनायक का ओडिशा में 98 वर्ष की उम्र में निधन

स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी भवानी चरण पटनायक का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार को यहां निधन हो गया. पटनायक के पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि वह वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और उनका यहां कैपिटल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं.

भवानी चरण पटनायक (Photo Credits-Facebook)

भुवनेश्वर. स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी भवानी चरण पटनायक का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार को यहां निधन हो गया. पटनायक के पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि वह वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे और उनका यहां कैपिटल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं.

ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ पुरी जिले के निमापाड़ा में किया जाएगा. पटनायक का जन्म निमापाड़ा के अंधियां में 11 मई, 1922 को हुआ था. वह तीन बार 1961, 1966 और 1978 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. उन्हें 2018 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक और अन्य कई नेताओं ने पटनायनक के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. यह भी पढ़े-आमिर खान के स्पॉटबॉय अमोस का हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन, एक्टर करीम हाजी ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा, "गांधीवादी सिद्धांतों में अटूट आस्था रखने वाले वह बीजू पटनायक के एक घनिष्ठ साथी थे. अदम्य साहसी भवानी बाबू जीवन के अंतिम समय तक बहुत सक्रिय थे। उनके निधन से देश ने एक सच्चा गांधीवादी और कर्मयोगी खो दिया है."

Share Now

\