ओडिशा: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का भुवनेश्वर के प्राइवेट अस्पताल में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का निधन (Photo Credits Twitter)

भुवनेश्वर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी (Former Union Minister Arjun Charan Sethi) का भुवनेश्वर के प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है वे 79 साल के थे. उनके निधन के बाद लोगों ने शोक जाहिर किया है. सेठी केंद्र सरकार में 2000 से 2004 तक केंद्रीय जल संसाधन मंत्री थे. ओडिशा के लोगों की माने तो वे राजनीति के साथ ही सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे. वे अपने को कभी भी बड़ा नेता नहीं माना. बल्कि सभी के दुःख तकलीफ में हमेशा शामिल होते थे. सेठी के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख प्रकट किया और उन्हें एक अनुभवी सांसद एवं योग्य प्रशासक बताया.

नवीन पटनायक ने सेठी के बारे में कहा कि वह लंबे समय तक सांसद और विधायक रहने के दौरान सेठी ने अपनी समर्पित सेवा और लगनशीलता से लोगों का विश्वास जीता, उनके निधन से ओडिशा ने ऊंचे कद का एक नेता खो दिया है. वहीं उनके निधन पर राजनीति से जुड़े और कई नेताओं ने उन्हें एक अच्छा नेता बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अर्जुन चरण सेठी का भुवनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. यह भी पढ़े:  रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी का निधन:

अर्जुन चरण सेठी  8 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं और पूर्व अटल विहारी वाजपेयी सरकार में जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं. सेठी 1971 और 1980 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भद्रक से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. जिसके बाद वे 1991 में जनता दल से उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये, वह 1998, 1999, 2004 और 2009 में बीजू जनता दल के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीतते आए. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले वह अपने बेटे अभिमन्यु के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. (इनपुट भाषा)