New Year 2021: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया भले ही परेशान है. लेकिन भारत समेत दूरे अन्य देशों में नए साल के जश्न देखा जा रहा है. जिन देशों में नए साल का जश्न कुछ ढील के बीच मनाने की इजाजत है. उन देशों में लोग आतिशबाजी के साथ नया साल मना रहे हैं. नए साल के जश्न को लेकर ओडिशा भी तैयार हैं. कोरोना महामारी के चलते जरूरत पाबंदिय हैं. लेकिन लोग नया साल मना रहे हैं. कुछ इस तरफ से ओडिशा में कलाकार मानस कुमार साहू (Artist Manas Kumar Sahoo) ने पुरी के गोल्डन बीच (Golden Beach) पर नए साल के मौके पर एक खुबसूरत सैंड आर्ट (Sand Art) बनाया है. इस आर्ट को बनाने में कलाकार साहू ने बताया उसे सात घंटे लगे.
नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवन रोशनी से दुलहन की तरह नहाई हुई हैं. इसके साथ ही न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक रोशनी से नहाया हैं. यह भी पढ़े:New Year 2021 Celebrations: कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली पुलिस की लोगों से अपील, नये साल पर घर पर रहें
Odisha: Artist Manas Kumar Sahoo created sand art on the occasion of New Year at Golden Beach in Puri.
"It took me nearly 7 hours to create this art," he says. pic.twitter.com/xTixZGcYkr
— ANI (@ANI) December 31, 2020
राष्ट्रपति भवन:
#WATCH दिल्लीः नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। pic.twitter.com/KeL8fjI6PN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2020
ANI Tweet:
Delhi: North Block and South Block illuminated on the eve of New Year. pic.twitter.com/IZPzAekVjE
— ANI (@ANI) December 31, 2020
वहीं न्यूजीलैंड में साल 2021 का आगाज हो चूका है और इसी के साथ वहां बेहद ग्रैंड अंदाज में नए साल का स्वागत किया गया. नए साल के जश्न में लोग वहां पर जमकर आतिशबाजी की और नए साल पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए इसका वेलकम किया.