नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम (Odd-Even Scheme) एक बार फिर से लागू करने जा रही है. इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार को कुछ बड़े ऐलान किए. पिछली बार जहां प्राइवेट सीएनजी गाड़ियों को इस स्कीम के दायरे से बाहर रखा गया था, वहीं इस बार उनको भी कोई राहत नहीं दी गई है. हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी महिलाओं को ऑड-ईवन में छूट मिलेगी. यह छूट कुछ निर्धारित शतों के आधार पर दी जाएगी. फिलहाल टू-वीइलर पर यह स्कीम लागू होगी या नहीं इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
ऑड-ईवन में महिलाओं की छूट के लिए शर्ते हैं कि जिस गाड़ी को अकेली महिला चला रही होगी उसे छूट होगी. इसके अलावा अगर गाड़ी में सभी सवारी महिलाएं होंगी या फिर महिला के साथ 12 साल तक का बच्चा होगा तो उसे छूट होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, टैक्सी, ऑटो पर यह स्कीम लागू नहीं होगी. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑड-ईवन स्कीम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: AAP की पूर्व विधायक अलका लांबा कांग्रेस में शामिल.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि सरकार टू व्हीलर पर भी इस योजना को लागू करना चाहती है. लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. सीएम ने इस मामले को लेकर सुझाव मांगे थे. समिति ने अपने सुझाव में कहा है कि बाइक को इस योजना में पूरी तरह से शामिल करना संभव नहीं है. पिक ऑवर में छूट देनी पड़ेगी. पिछली बार जब यह स्कीम लागू हुई थी तो बाइक को छूट थी.