आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा देने के एक महीने के बाद चांदनी चौक (Chandni Chowk) की पूर्व विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) शनिवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गईं. इस दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पी.सी. चाको (PC Chacko) मौजूद थे. अलका लांबा ने अपने समर्थकों के साथ चाको से मुलाकात कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली. अलका लांबा ने ट्वीट किया कि उन्हें पांच रुपये की रसीद प्राप्त हो गई है और वह कांग्रेस की आधिकारिक सदस्य बन गई हैं. अलका लांबा ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलाकात की थी.
अलका लांबा ने छह सितंबर को आप से इस्तीफा देते हुए घोषणा की थी कि वह सोनिया गांधी के आवास पर उनकी उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष अलका लांबा आप में शामिल होने से पहले कांग्रेस में 20 साल रह चुकी थीं. आप में शामिल होने के बाद 2015 विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक से वह विधायक चुनी गईं. यह भी पढ़ें- अलका लांबा ने AAP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज.
Delhi: Alka Lamba, MLA from Chandni Chowk joins Congress in presence of party leader, PC Chacko. pic.twitter.com/prlC5InsF3
— ANI (@ANI) October 12, 2019
अलका लांबा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल के आधार पर 19 सितंबर को अयोग्य घोषित कर दिया था. वह शुक्रवार को ही पार्टी में शामिल होने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह शनिवार को शामिल होंगी.