
निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. स्कूलों ने अपने दाखिला मानक भी अपलोड कर दिए हैं. लेकिन इन मानकों व स्कूलों की मनमानी के आगे अभिभावक अभी से बेबस नजर आ रहे हैं. स्कूलों ने शिक्षा निदेशालय के नियमों की छज्जियां उड़ाते हुए अभिभावकों के बारे में विभिन्न जानकारी मांगना शुरू कर दिया है. स्कूल न केवल अभिभावकों की शैक्षणिक योग्यता के सबूत मांग रहे हैं, बल्कि अनिवार्य नहीं होने के बावजूद आधार कार्ड भी मांग रहे हैं.
वहीं खबरों की माने तो नर्सरी स्कूल में दाखिला के लिए अभिभावकों की पहचान से स्कूल में बच्चों को दाखिला मिल रहा है. कहा जा रहा है कि माता-पिता के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय पुरस्कार से बच्चों को दाखिले में लाभ मिल रहा है. एक समाचार पत्र के अनुसार एक नामी स्कूल ने दाखिले के लिए बच्चे के माता-पिता को उनके शैक्षणिक योग्यता के कागजात देने को कहाainst-fake-news-amid-india-pakistan-tensions-pib-shares-a-list-of-dos-and-donts-as-social-media-is-flooded-with-fake-news-and-misleading-claims-2609603.html" title="'Let's Win the Fight Against Fake News': भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और भ्रामक दावों की बाढ़ के बीच PIB ने क्या करें और क्या न करें की सूची साझा की">'Let's Win the Fight Against Fake News': भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और भ्रामक दावों की बाढ़ के बीच PIB ने क्या करें और क्या न करें की सूची साझा की