आज से शुरू हो रहें हैं नर्सरी के एडमिशन, आवेदन करते समय इन बातों का ध्यान रखें अभिभावक
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: You Tube)

निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. स्कूलों ने अपने दाखिला मानक भी अपलोड कर दिए हैं. लेकिन इन मानकों व स्कूलों की मनमानी के आगे अभिभावक अभी से बेबस नजर आ रहे हैं. स्कूलों ने शिक्षा निदेशालय के नियमों की छज्जियां उड़ाते हुए अभिभावकों के बारे में विभिन्न जानकारी मांगना शुरू कर दिया है. स्कूल न केवल अभिभावकों की शैक्षणिक योग्यता के सबूत मांग रहे हैं, बल्कि अनिवार्य नहीं होने के बावजूद आधार कार्ड भी मांग रहे हैं.

वहीं खबरों की माने तो नर्सरी स्कूल में दाखिला के लिए अभिभावकों की पहचान से स्कूल में बच्चों को दाखिला मिल रहा है. कहा जा रहा है कि माता-पिता के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय पुरस्कार से बच्चों को दाखिले में लाभ मिल रहा है. एक समाचार पत्र के अनुसार एक नामी स्कूल ने दाखिले के लिए बच्चे के माता-पिता को उनके शैक्षणिक योग्यता के कागजात देने को कहा है। वहीं, एक स्कूल ने इंटर स्टेट ट्रांसफर के लिए 5 अंक तय कर दिए हैं। एक अभिभावक ने बताया कि एक स्कूल में स्पोर्ट्स में माता-पिता के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का योगदान पूछा गया है.

यह भी पढ़ें- शर्मनाकः सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की बच्ची से बलात्कार

आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान:

नर्सरी में दाखिले के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. सुमित वोहरा के अनुसार, अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्कूल ऑफलाइन फॉर्म देने के लिए कुछ समय ही खिड़की खोलते हैं. ऐसे में अभिभावकों को समय से स्कूल पहुंचकर फॉर्म लेना होगा. इसके लिए वह स्कूल की वेबसाइट जरूर चेक करें. ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर लें और उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें. आवेदन करते समय वह फोन नंबर व ईमेल आईडी भरें, जिसका इस्तेमाल करते हों. अभी आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी तक चलनी है. लिहाजा पहले ही दिन फॉर्म भरने में जल्दबाजी ना करें.

img