मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे के बाद आज सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं SDRF और NDRF की टीम नहर के किनारे लाशों की तलाश कर रही है. मौके पर भारी पुलिस बल नहर में तैनात है. इसी बीच डीएम सीधी रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि, सीधी बस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है.
Sidhi bus accident: Death toll rises to 50, says DM Sidhi, Ravindra Kumar Choudhary.
A bus fell into a canal in Sidhi, Madhya Pradesh yesterday after the driver lost control over it.
— ANI (@ANI) February 17, 2021
ज्ञात हो कि 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सतना की ओर जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब बस ड्राइवर ने उसे साइड देने की कोशिश की और उस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नहर में जा गिरी.
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, सीधी में हुए बस हादसे में सरकार जांच कराएगी और जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि हादसे में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी.
इसके साथ ही हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.