जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के पार, 170 नए मामले आए सामने
कोरोना स्क्रीनिंग (Photo Credits: PTI)

जम्मू, 4 जुलाई: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 8,000 को पार कर गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 42 जम्मू संभाग से और 128 कश्मीर संभाग से हैं.

नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,019 हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 5,075 लोग पूरी तरह संक्रमण-मुक्त हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:  कोरोना वायरस से जंग: पटना के महावीर मंदिर में ऑटोमेटिक मशीन से भक्तों को दिया जा रहा है चरणामृत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.08 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 520,000 से अधिक हो गई हैं. शुक्रवार की सुबह तक, मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,842,615 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 520,785 थी.