बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, NTRO ने की हमले के दौरान जैश के अड्डों पर 300 मोबाइल एक्टिव होने की पुष्टि
एनटीआरओ और फाइटर विमान (Photo Credits: ANI/File Image)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot)  में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकी शिविरों (Terrorist Camps) पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद एक ओर जहां विपक्ष लगातार पीएम मोदी (PM Modi) से सबूत पेश करने की मांग कर रहा है तो वहीं इस हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जी हां, पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना द्वारा 300 आतंकियों के मारे जाने का सबूत सामने आया है. दरअसल, नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) (National Technical Research Organization) के सर्विलांस से यह खुलासा हुआ है कि जब पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था, उस दौरान जैश के अड्डों पर 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे.

एनटीआरओ के इस खुलासे से यह साफ हो जाता है कि जिस समय बालाकोट में वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था, उस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में 300 आतंकी मौजूद थे. खबरों के अनुसार, 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में भारत की ओर से हुई एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई थी और एनटीआरओ ने भी अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि हमले के दौरान जैश के आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे.

सूत्रों के अनुसार, एनटीआरओ (NTRO) और रॉ (RAW) ने ही भारतीय वायुसेना को बालाकोट में जैश के कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव होने की जानकारी दी थी. इस जानकारी के बाद ही भारतीय वायुसेना ने उन आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये बताया कि चार मार्च को एनटीआरओ ने ये रिपोर्ट जारी की है. यह भी पढ़ें: बालाकोट हमले को लेकर सवाल उठा रहा विपक्ष, केंद्रीय मंत्री ने कहा- क्या मोदी जी ने कहा कि 300 आंतकी मारे गए?

गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज जेट विमानों की मदद से पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर एक हजार किलो के बम गिराए थे. हालांकि इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत सरकार ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी, लेकिन बताया जा रहा था कि इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और अब एनटीआरओ के इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि एयर स्ट्राइक से पहले उस जगह पर 300 मोबाइल एक्टिव थे.