NTPC की 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने बांडधारकों या ऋणदाताओं से 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है. मसाला बांड भारतीय रुपये में देश से बाहर जारी किए जाते हैं. एनटीपीसी ने 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है.

रुपया (Photo Credits: IANS)

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने बांडधारकों या ऋणदाताओं से 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है. मसाला बांड भारतीय रुपये में देश से बाहर जारी किए जाते हैं. एनटीपीसी ने 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत 10 अगस्त, 2016 को रुपये मूल्य में जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.375 प्रतिशत नोट्स की वापस खरीद की जाएगी. इन बांड का भुगतान 10 अगस्त, 2021 (2021 नोट्स) को किया जाना है. कंपनी के 2021 नोट्स फिलहाल सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रडिंग लि. (एसजीएक्स-एसटी), लंदन स्टॉक एक्सचेंज प्रोफेशनल सिक्योरिटीज मार्केट, एनएसई आईएफएससी लि.(एनएसई आईएफएससी) तथा इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लि. (इंडिया आईएनएक्स) में सूचीबद्ध हैं. यह भी पढ़े: RRB NTPC 2020 Exam Tips: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में बेहतर स्कोरिंग के अपनाए ये टिप्स, नतीजे होंगे बेहतर  

इसके अलावा इस पेशकश के तहत तीन मई, 2017 को जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.25 नोट्स की वापस खरीद की जाएगी. इनका बांड का भुगतान तीन मई, 2022 (2022 नोट्स) को होना है. वहीं 2022 के नोट्स एसजीएक्स-एसटी, लंदन स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल सिक्योरिटीज मार्केट, एनएसई आईएफएससी तथा इंडिया आईएनएक्स में सूचीबद्ध हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\