India China Tension: NSA अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री वांग यी से चर्चा के बाद पीछे हटे ड्रैगन
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीते रविवार को वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री और राज्य के काउंसलर वांग यी से बातचीत की. सूत्रों का कहना है कि बातचीत सौहार्दपूर्ण और दूरदर्शी तरीके से हुई है. एनएसए अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच क्षेत्र में शांति बनाए रखने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करने को लेकर बातचीत हुई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Agency) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बीते रविवार को वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री और राज्य के काउंसलर वांग यी (Wang Yi) से बातचीत की. सूत्रों का कहना है कि बातचीत सौहार्दपूर्ण और दूरदर्शी तरीके से हुई है. एनएसए (NSA) अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच क्षेत्र में शांति बनाए रखने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करने को लेकर बातचीत हुई है.
हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर काफी तनाव रहा है. हाल ही में पूर्वी लद्दाख (Ladakh) स्थित गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सेना के मध्य हुई झड़प में 20 जवानों की मौत हो गई, वहीं कहीं जवान इस झड़प में बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस दर्दनाक घटना के पश्चात् देश के हर कोने से लोग चीन की इस बर्बरतापूर्ण कायराना हरकत की आलोचना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi violence update: NSA अजित डोभाल ने किया हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा, पीएम मोदी को देंगे जानकारी
बता दें कि लद्दाख में भारत की सख्ती और जोरदार जवाब के कारण ही चीन के आक्रामक रुख में अब नरमी देखने को मिल रही है. भारत पड़ोसी देश चीन को सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक तीनों ही मोर्चे पर जबरदस्त पटखनी दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ चीन ने यह स्वीकार कर लिया है कि भारत के साथ लद्दाख में एलएसी (LAC) पर तनाव घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच बातचीत हुई है और तनाव को घटाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गया है.