NRC पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी की बात सही, इस पर अभी नहीं हुई कोई चर्चा
देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) पर लगातार विरोध के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग देश में अपने फायदे के लिए अफवाह फैला रहे है.
नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) पर लगातार विरोध के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग देश में अपने फायदे के लिए अफवाह फैला रहे है. इस दौरान उन्होंने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और एनआरसी को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआरसी और एनपीआर में कोई संबंध नहीं है. एनपीआर से एनआरसी का कोई लेना देना नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनआरसी पर चर्चा की जरुरत नहीं है. जैसा कि प्रधानमंत्री (पीएम मोदी) ने हाल ही में अपने भाषण में कहा था कि एनआरसी पर अभी विचार नहीं किया गया है. एनआरसी ना ही अभी कैबिनेट में पेश किया गया है ना ही संसद में. एनआरसी होगा तो चोरी-छिपे नहीं किया जाएगा. एनपीआर का उपयोग NRC के लिए नहीं किया जाएगा, कुछ लोग अल्पसंख्यकों को डरा रहे है: अमित शाह
यहां देखें गृहमंत्री अमित शाह का पूरा इंटरव्यू-
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में एक रैली में कहा था कि उनकी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर कभी चर्चा नहीं की है. जिसके कारण कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विरोधाभासी बयान देने के लिए निशाना साअपने फायदे के लिए अफवाह फैला रहे है.
नई दिल्ली: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) पर लगातार विरोध के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग देश में अपने फायदे के लिए अफवाह फैला रहे है. इस दौरान उन्होंने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और एनआरसी को लेकर फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एनआरसी और एनपीआर में कोई संबंध नहीं है. एनपीआर से एनआरसी का कोई लेना देना नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनआरसी पर चर्चा की जरुरत नहीं है. जैसा कि प्रधानमंत्री (पीएम मोदी) ने हाल ही में अपने भाषण में कहा था कि एनआरसी पर अभी विचार नहीं किया गया है. एनआरसी ना ही अभी कैबिनेट में पेश किया गया है ना ही संसद में. एनआरसी होगा तो चोरी-छिपे नहीं किया जाएगा. एनपीआर का उपयोग NRC के लिए नहीं किया जाएगा, कुछ लोग अल्पसंख्यकों को डरा रहे है: अमित शाह
यहां देखें गृहमंत्री अमित शाह का पूरा इंटरव्यू-
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में एक रैली में कहा था कि उनकी सरकार ने 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर कभी चर्चा नहीं की है. जिसके कारण कई विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विरोधाभासी बयान देने के लिए निशाना साधा.
पीएम मोदी ने रविवार को अपने भाषण में कहा था “एनआरसी पर भी झूठ फैलाया जा रहा है. ये कानून हमने बनाया ही नहीं, संसद में आया नहीं, न कैबिनेट में आया, फिर भी हौवा खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले ये तो देख लीजिए कि एनआरसी पर कुछ हुआ है या नहीं, झूठ फैलाए जा रहे हो.