NPCI ने बैंकों को दिया आदेश, 31 दिसंबर तक बंद हो जाएंगी ये UPI आईडी, जानें क्यो लिया ये ऐक्शन
NPCI की ओर से बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को अनएक्टिव यूपीआई नंबर्स और आईडी को बंद करने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया गया है.
UPI नेटवर्क को चलाने सरकारी एजेंसी एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बैंको को कहा गया है कि ऐसे यूपीआई आईडी (UPI ID) और नंबर्स को बंद कर दें जिसने एक वर्ष से अधिक समय तक कोई लेनदेन न हुआ है. एनपीसीआई का ये आदेश यूपीआई नेटवर्क को सुरक्षित बनने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. UPI ऐप्स में Google Pay, Paytm और PhonePe शामिल हैं. बाजार के आकार के हिसाब से ये तीनों देश के सबसे बड़े UPI पेमेंट ऐप हैं.
NPCI की ओर से बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को अनएक्टिव यूपीआई नंबर्स और आईडी को बंद करने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया गया है. ऐसे में अगर यूजर्स चाहता है कि उसकी यूपीआई आईडी और नंबर नेटवर्क नहीं हटाया जाए तो उसे अपनी यूपीआई एक्टिव रखना होगा. यूपीआई आईडी और नंबर नेटवर्क को हटाते या बंद करते समय बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को यूजर्स को ईमेल और मैसेज के जरिए सूचना देनी होगी. New Sim Card Rules: दिसंबर में बदल गए सिम कार्ड से जुड़े कई नियम, यहां पढ़ें डिटेल्स
एनपीसीआई ने कहा कि ग्राहकों अपना मोबाइल नंबर बदल देते है. वहीं, पुराने नंबर को सिस्टम से नहीं हटाया जाता है. ऐसे में ट्राई की गाइडलाइन के मुताबिक, पुराने नंबर को किसी नए यूजर को जारी कर दिया जा सकता है. इस वजह सभी बैंक और थर्ड ऐप्स को इनएक्टिव यूपीआई आईडी और नंबर्स को हटाना होगा, जिनसे किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं किया जा रहा है.