अब नए हैंडबैग के साथ संसद पहुंची प्रियंका गांधी , इस बार बांग्लादेशी हिंदुओं की बात

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सामने आई है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी मंगलवार को एक हैंडबैग लेकर पहुंचीं, जिसमें लिखा है, "बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों." इस बैग पर एकता को दर्शाती मुट्ठी और शांति दूत कबूतर बने हैं.

Credit-(X, @AHindinews)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सामने आई है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रियंका गांधी मंगलवार को एक हैंडबैग लेकर पहुंचीं, जिसमें लिखा है, "बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों." इस बैग पर एकता को दर्शाती मुट्ठी और शांति दूत कबूतर बने हैं. केरल की वायनाड सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी. प्रियंका गांधी वाड्रा ने शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहा है, सरकार को उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, बांग्लादेश सरकार से बातचीत करनी चाहिए और पीड़ितों को पूरा समर्थन देना चाहिए."

दूसरा दिन है जब प्रियंका गांधी खास संदेश से बना बैग लेकर पहुंची हैं. एक दिन पहले वो फिलिस्तीन के समर्थन वाला हैंडबैग लेकर पहुंची थीं. जिसमें उनका फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया था. संसद के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिसमें 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था. इस बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बैग के जरिए सीधा मैसेज दिया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी हैं. यह भी पढ़ें : Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहनों को इस महीने से ही मिलेंगे 2100 रुपये! जानें 6वीं किस्त जारी होने की डेट

इसे लेकर उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो. इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी. वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की.

Share Now

\