Mobile Ban In Ayodhya: अब अयोध्या मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फ़ोन, जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने लगाई रोक

अयोध्या के राम मंदिर में अब श्रद्धालु और रामभक्त मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकेंगे, राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने मोबाइल फ़ोन लेकर जाने पर बैन लगा दिया है.

Ayodhya (Photo Credit: ANI)

अयोध्या के राम मंदिर में अब श्रद्धालु और रामभक्त मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा सकेंगे, राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने मोबाइल फ़ोन लेकर जाने पर बैन लगा दिया है. पहले आम जनता को मोबाइल लेकर जाने पर पाबंदी थी , अब वीआईपी और वीवीआईपी भी मोबाइल फ़ोन नहीं ले जा पाएंगे. रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओ का सबसे बड़ा आकर्षण था मोबाइल फ़ोन से रामलला और मंदिर की फोटो खींचना , लेकिन अब वे फ़ोटो भी नही खींच पाएंगे.राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ अयोध्या जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक जरूरी बैठक की, जिसमें सर्व सम्मति से ये फैसला लिया गया कि अब से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी होगी. यह भी पढ़े :Uttarakhand Hemkund Sahib: चमोली के हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, रोजाना 3,500 लोग कर सकते है दर्शन -Video

देखें वीडियो :

मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रशासन के साथ ट्रस्ट की बैठक हुई थी. सुरक्षा ,यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के सुझाव पर ट्रस्ट ने मिलकर यह निर्णय लिया है. मिश्रा ने सभी भक्तों से इस निर्णय के पालन करने की अपील की है.

 

Share Now

\