
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का पहला तल अब पूरी तरह से जीवंत हो चुका है. 5 जून 2025 को, अभिजीत मुहूर्त और स्थिर लग्न में श्रीराम दरबार समेत कुल 8 मंदिरों की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का साक्षी बनने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
पूरे मंदिर परिसर में काशी और अयोध्या के 101 आचार्य वेद मंत्रों की गूंज के साथ इस अनुष्ठान को पूरा करा रहे हैं. मंदिर के पहले तल पर श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और भरत-शत्रुघ्न की सुंदर व मनोहारी मूर्तियाँ विराजमान हो गई हैं. चारों ओर पुष्प सजावट और वैदिक मंत्रों की दिव्यता से वातावरण बेहद शांत और पवित्र हो गया है.
अयोध्या में राम मंदिर में प्रथम राम दरबार दर्शन! सियावर रामचंद्र की जय 🙏 pic.twitter.com/ENxprKi9B5
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 5, 2025
- 5 जून को हुआ राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह.
- सीएम योगी आदित्यनाथ रहे मुख्य अतिथि.
- 101 आचार्यों ने वेद मंत्रों के साथ कराई प्रतिष्ठा.
- मंदिर परिसर को फूलों और दीपों से भव्य रूप से सजाया गया.
- श्रीराम के साथ सीता, लक्ष्मण, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न की दिव्य मूर्तियाँ विराजित.
इन मंदिरों की हो रही प्राण प्रतिष्ठा
- ईशान कोण शिवलिंग
- अग्निकोण श्रीगणेश
- दक्षिण मध्य महाबली हनुमान
- नैऋत्य कोण सूर्य देव
- वायव्य कोण मां भगवती
- उत्तर मध्य मां अन्नपूर्णा
- मुख्य मंदिर प्रथम तल श्रीराम दरबार
- दक्षिण पश्चिम परकोटा शेषावतार
5 जून 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के पहले तल पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. वे सुबह 11:00 बजे श्री रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और फिर सीधे राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने वैदिक रीति से सम्पन्न हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए। pic.twitter.com/6nw7FpoyHJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
राम दरबार समेत 8 मंदिरों की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई
अभिजीत मुहूर्त (11:45 से 12:45 बजे) के दौरान, विशेषकर 11:25 से 11:45 बजे के बीच, रामदरबार और मंदिर परिसर के सात अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत सम्पन्न की गई. यह आयोजन 101 आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ.

महाआरती और प्रसाद वितरण से गूंजा वातावरण
प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दोपहर 12:00 बजे महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक मंदिर परिसर में प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया. इस ऐतिहासिक मौके पर मंदिर परिसर का माहौल अत्यंत पावन, भावुक और दिव्यता से परिपूर्ण हो गया.
नगर निगम कार्यक्रम में भी हुए शामिल
भोजन उपरांत मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में आयोजित कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की. इनमें नगर निगम के एक कार्यक्रम में उनका संबोधन भी संभव हुआ.