Novavax for Children: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जुलाई में बच्चों पर नोवावैक्स वैक्सीन के परीक्षण की बनाई योजना- रिपोर्ट

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने जुलाई में नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल करने की योजना बनाई है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जुलाई के महीने में सीरम इंस्टीट्यूट नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों के ऊपर परीक्षण कर सकती है.

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने जुलाई में नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल करने की योजना बनाई है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जुलाई के महीने में सीरम इंस्टीट्यूट नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों के ऊपर परीक्षण कर सकती है. एएनआई ने यह भी बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सितंबर तक देश में कोवावैक्स (Covavax) पेश करने की उम्मीद जताई है, जो अमेरिकी फर्म नोवावैक्स (Novavax) के कोविड-19 वैक्सीन उम्मीदवार का एक वर्जन है. बाजार में जल्द आएगा 'Made In India' बिना अलकोहल वाला सेनिटाइजर, इसमें है और भी कई खूबियां.

नोवावैक्स इंक (Novavax Inc) ने सोमवार को कहा कि उनकी वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ अत्याधिक प्रभावी है और यह वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. कंपनी ने कहा कि टीका कुल मिलाकर करीब 90.4 फीसदी असरदार है और शुरुआती आंकड़ें बताते हैं कि यह सुरक्षित है.

केंद्र सरकार ने भी नोवावैक्स टीके (Novavax Vaccine) को प्रभावी और सुरक्षित बताया है. केंद्र मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ नोवावैक्स टीके की प्रभावशीलता के आंकड़े आशाजनक और उत्साहवर्धक हैं तथा इसके नैदानिक परीक्षण भारत में पूर्ण होने के उन्नत चरण में हैं.

नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़े यह संकेत भी देते हैं कि टीका सुरक्षित व बेहद प्रभावी है. वी के पॉल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़े यह संकेत भी देते हैं कि टीका सुरक्षित व बेहद प्रभावी है.

Share Now

\