Indian Railways: 10 अप्रैल से शुरू होंगी 4 शताब्दी और 1 दुरंतो स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें डिटेल्स

ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शुरू होंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि यात्रियों की सेवा में समर्पित, 4 शताब्दी स्पेशल, और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे शुरू की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: कोरोना (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. रेलवे ने 4 शताब्दी स्पेशल (Shatabadi Special) और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन (Duranto Special train) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शुरू होंगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि यात्रियों की सेवा में समर्पित, 4 शताब्दी स्पेशल, और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे शुरू की जा रही है. ये सेवाएं 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शुरू होंगी, जो सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगी. रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, ट्रेन में अब रात को चार्ज नहीं कर पाएंगे मोबाइल और लैपटॉप! ये है वजह. 

इनमें नई दिल्ली-अमृतसर, नई दिल्ली-अमृतसर (वीकली), चंडीगढ़-दिल्ली, नई दिल्ली-दौराई शामिल हैं. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन दुरंतो स्पेशल सराय रोहिल्ला, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेगी.

ट्रेन नंबर 02013/14: नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस 10 अप्रैल से रोजाना नई दिल्ली से रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 04051/04052: नई दिल्ली - दौराई शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस भी प्रतिदिन चलेगी. नई दिल्ली से 04051 और दौराई से 04052 10 अप्रैल से चलेगी.

ट्रेन नंबर 0405/04054: नई दिल्ली - अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक चलेगी. 15 अप्रैल से नई दिल्ली से 04053 और अमृतसर से 04054 प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.

ट्रेन नंबर 02046/02054: चंडीगढ़-नई दिल्ली- चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. चंडीगढ़ से 02046 और नई दिल्ली से 02045 शनिवार 10 अप्रैल से चलेगी.

ट्रेन नंबर 02265/02266: दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल 11 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. वापसी में 12 अप्रैल से 02266 जम्मू तवी से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी.

यात्रा के दौरान ट्रेनों में सभी यात्रियों को COVID-19 नियमों का पालन करना होगा.

Share Now

\