दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का कहर, आने वाले दिनों में तेजी से गिरेगा तापमान

दिल्ली में सर्दी अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रही है. उत्तरी दिशाओं से लगातार आ रही ठंडी हवाओं ने राजधानी में ठिठुरन बढ़ा दी है. मंगलवार को दिल्ली ने इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

Representational Image | PTI

दिल्ली में सर्दी अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रही है. उत्तरी दिशाओं से लगातार आ रही ठंडी हवाओं ने राजधानी में ठिठुरन बढ़ा दी है. मंगलवार को दिल्ली ने इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में सामान्य से काफी गिरावट देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है.

वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. राजधानी में आर्द्रता का स्तर 100% से 42% के बीच रहा, जिससे सुबह और देर शाम के समय ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है.

तापमान में तेज गिरावट जारी रहेगी

IMD का कहना है कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. गुरुवार को सुबह कोहरे की परत छाई रहने और दोपहर में मौसम साफ रहने की संभावना है.

उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रही ठंड

उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में एकदम से गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के अलर्ट जारी होने के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड तेजी से बढ़ने लगी है. इसी के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में शीतलहर जैसी परिस्थितियां बनने लगी हैं.

दक्षिण भारत में भी मौसम में बड़ा बदलाव

जहां उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में एक नया मौसमीय सिस्टम सक्रिय हो रहा है. मलक्का जलसंधि के पास बना गहरा दबाव 26 नवंबर तक ‘चक्रवात सेन्यार’ में बदल सकता है. इसके प्रभाव से तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

India vs South Africa, 2nd T20I Match Full Details: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Winner Prediction: आज आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\