दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को आज एक बम की धमकी मिली. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. बताया जा रहा है कि होम मिनिस्ट्री को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस, दमकल विभाग, डॉग स्क्वाड, बॉम्ब स्क्वाड और बॉम्ब डिटेक्शन टीमों को मौके पर बुलाया गया.
नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद DFS को इसकी सूचना दी गई. अभी तक बिल्डिंग की पूरी तलाशी ली जा चुकी है लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
यह घटना काफी चिंताजनक है क्योंकि होम मिनिस्ट्री बिल्डिंग देश के सबसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में से एक है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इस घटना से देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में देश के विभिन्न भागों में बम धमकी मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)