VIDEO: परिवार ने होटल में मंगवाया विलायती वेज, दिया रोस्ट चिकन, खाने के बाद पता चलने पर मच गया हंगामा, मेरठ की घटना का वायरल वीडियो

मेरठ के गंगा नगर रोमियो लेन रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा मच गया. जब एक ज्योतिष परिवार को 'विलायती वेज ' की जगह रोस्ट चिकन दिया. इस घटना को लेकर रेस्टोरेंट में काफी हंगामा हुआ.

Credit-(X,@News_at9)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के गंगा नगर रोमियो लेन रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा मच गया. जब एक ज्योतिष परिवार को 'विलायती वेज ' की जगह रोस्ट चिकन दिया. इस घटना को लेकर रेस्टोरेंट में काफी हंगामा हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ रोमियो लेन रेस्टोरेंट में ये फॅमिली पहुंची हुई थी.

पिता, बेटा,पत्नी और बेटी. इन्होने वेटर को विलायती वेज का ऑर्डर दिया. कुछ देर बाद वेटर विलायती वेज की जगह रोस्ट चिकन लेकर पहुंचा और इन्हें परोस दिया. इसका स्वाद कुछ अजीब लगने पर जब जवाब मांगा गया तो वेटर ने कबूल किया की वो रोस्ट चिकन था. इसके बाद परिवार ने रेस्टोरेंट में हंगामा कर दिया. फॅमिली ने धर्म भ्रष्ट करने का आरोप इस रेस्टोरेंट पर लगाया है. वीडियो में देखा जा सकता है की होटल का स्टाफ खुद दुसरे का ऑर्डर इन्हें देने की बात कबूल कर रहा है. ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर कर्मियों और एक कंपनी के बाउंसर्स के बीच हुई मारपीट, टैक्स देने को लेकर आपस में भिड़े

विलायती वेज के नाम खिलाया रोस्ट चिकन 

फॅमिली के लोग कह रहे है की जानबूझकर नॉन वेज खिलाया गया, जबकि होटल स्टाफ कह रहा है की गलती से हुआ है. परिवार कह रहा है हमने कभी जिंदगी में नॉन वेज नहीं खाया है. महिला कहती है की गाने लगाने से मैनेजमेंट अच्छा  हो जाता है, ऐसा नहीं है. इस दौरान महिलाएं काफी परेशान भी दिखाई देती है.

इस घटना को लेकर परिवार ने पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है की ये मामला खाद्य विभाग का है, इसकी जांच करवाई जा रही है. ये भी बताया जा रहा है की जब परिवार को पता लगा तो उन्होंने उल्टियां होने लगी. इस घटना के बाद काफी देर तक होटल में अफरा तफरी का माहौल रहा.

 

Share Now

\