नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) सेक्टर-19 स्थित औषधि पार्क (Medicinal Park) में सोमवार से म्यूजिकल फाउंटेन (Musical fountain), लेजर लाइट और साउंड शो की शुरुआत हो गई है. म्यूजिकल फाउंटेन के उद्घाटन के बाद आज यानी मंगलवार की शाम से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यहां लेजर लाइट एंड साउंड शो हर रोज शाम 7 बजे से शुरू होगा. सबसे खास बात तो यह है कि यहां प्रवेश निशुल्क है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण एक समय में सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इस शो को देखने के लिए एक साथ केवल 75 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अनुसार नोएडा का पहला म्यूजिकल फाउंटेन आज शाम 7 बजे सेक्टर 91 में औषधि पार्क में जनता के लिए खुलेगा. आगंतुकों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा, लेकिन सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. ज्ञात हो कि सोमवार को इसका उद्घाटन प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह ने किया. यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2020: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राष्ट्रपिता की छवि से रोशन हुआ बुर्ज खलीफा, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
#WATCH | Noida's first musical fountain will open for the public at the medicinal park in Sector 91 at 7 pm today. There will be no entry fee for visitors but only a limited number of people will be allowed as of now: Noida Authority CEO pic.twitter.com/y1G0WxJdqr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2020
गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास बायोडायवर्सिटी पार्क का हिस्सा बने औषधीय पार्क में फव्वारा 4.4 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रोजाना शाम को लेजर और साउंड शो का आयोजन किया जाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण प्राधिकरण म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद लेने के लिए एक बार में केवल 75 आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति देगा.