Noida: लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसा रहा युवक, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी में भी एक युवक लिफ्ट के अंदर फंस गया. करीब 45 मिनट तक वह लिफ्ट के अंदर ही फंसा रहा. परिवार वालों ने लिफ्ट को खोलने की काफी कोशिश की लेकिन अन्य लोगों की मदद से उसे 45 मिनट बाद खोला गया.

lift (Photo Credit : Twitter)

नोएडा, 17 फरवरी : ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी में भी एक युवक लिफ्ट के अंदर फंस गया. करीब 45 मिनट तक वह लिफ्ट के अंदर ही फंसा रहा. परिवार वालों ने लिफ्ट को खोलने की काफी कोशिश की लेकिन अन्य लोगों की मदद से उसे 45 मिनट बाद खोला गया. दरसअल ग्रेनो नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी के रहने वाले अखिलेश चौधरी सोसायटी के टी 2 टावर में फ्लैट नंबर 1101 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह हैदराबाद जा रहे थे और दिल्ली से हैदराबाद के लिए उनकी फ्लाइट थी.

अखिलेश हैदराबाद जाने के लिए लिफ्ट से नीचे जा रहे थे लेकिन इसी दौरान लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई. उन्होंने इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन उसने भी काम नहीं किया. इसके बाद उन्होंने अपने घरवालों को संपर्क किया. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने लिफ्ट को खोलने की काफी कोशिश की. सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी कड़ी मशक्कत की. जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक जानकार युवक की मदद से गेट को खोला गया. तब जाकर करीब 45 मिनट बाद अखिलेश चौधरी को लिफ्ट से बाहर निकाला गया. यह भी पढ़ें : Bihar: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन पलटकर खाई में गिरी, 5 की मौत- 18 घायल

उसके बाद अखिलेश वहां से दिल्ली के लिए निकल गए, लेकिन उनकी फ्लाइट छूट चुकी थी. उसके बाद वह ट्रेन से हैदराबाद के लिए रवाना हुए. लिफ्ट में फंसने की वजह से ही वह 45 मिनट लेट हो गए और उनकी फ्लाइट छूट गई. इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर यहां पर मोटा चार्ज लिया जाता है लेकिन लोग आये दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लिफ्ट में लोग आये दिन फंसते हैं.

Share Now

\