Noida: तेज रफ्तार में चलती गाड़ी के बोनट पर बैठे युवक का वीडियो आया सामने, 27,500 का हुआ चालान
चालान (Photo Credits: Twitter)

ग्रेटर नोएडा: रील (Reels) बनाने के चक्कर में लोग अपनी और दूसरों की जान लगातार खतरे में डाल रहे हैं और गाड़ियों से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो (Video) एक के बाद एक सामने आ रहा है. ऐसे में सामने आए एक वीडियो के मुताबिक ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस (Police) अधिकारियों के कार्यालय के पास ही युवकों ने स्टंट किया है.

अल्टो गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंट करता हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 27,500 का चालान काटा है. बताया जा रहा है है की ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर एक युवक अल्टो गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ है और दो युवक गाड़ी में बैठे हुए हैं. Indus Water Treaty: भारत ने सिंधु जल संधि पर संशोधन के लिए पाकिस्तान को दिया नोटिस, जानें क्या है मामला

डीसीपी ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर ही स्टंट करते हुए ये गाड़ी सवार दिखाई दे रहे हैं. अल्टो गाड़ी के बोनट पर एक युवक बैठा है अल्टो गाड़ी को बहुत ही तेज रफ्तार से चलाया जा रहा है. गाड़ी में अंदर बैठा हुआ युवक बाहर बैठे युवक की वीडियो बना रहा है. गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ युवक चिल्ला रहा है लेकिन गाड़ी तेज रफ्तार से ही चल रही है.

गौतमबुद्ध नगर की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा स्टंटबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अल्टो गाड़ी का 27500 रुपये का चालान काटा गया है.