![Noida: तालिबानी स्टाइल में बनाया स्टंट का VIDEO, थार सवार युवकों ने खुलेआम लहराया हथियार, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन Noida: तालिबानी स्टाइल में बनाया स्टंट का VIDEO, थार सवार युवकों ने खुलेआम लहराया हथियार, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/27-3-380x214.jpg)
नोएडा, 29 अप्रैल: नोएडा में रील बनाने के लिए युवक बाइक पर या कार पर अक्सर स्टंट करते नजर आते हैं. इस दौरान वह यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते हैं. ताजा मामले के मुताबिक युवकों ने खुलेआम थार पर सवार होकर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Students Fight Video: गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच जमकर मारपीट, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे
पुलिस ने इन पर 25 हजार 500 रुपये का चालान किया है. नोएडा के कोतवाली फेस-2 क्षेत्र में थार सवार युवकों के हथियार बनाने का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में थार की खिड़कियों और बोनट पर 10 युवक बैठे दिख रहे हैं, इनमें से पांच पिस्तौल और राइफल लहराते दिख रहे हैं.
वीडियो देखें:
नोएडा: फिल्मी स्टाइल में स्टंट, थार पर बैठे 10 लोगों ने लहराया हथियार, 25 हजार का कटा चालान@Uppolice @dgpup @noidapolice @noidatraffic @CP_Noida @ADCPNoida #Noida #GreaterNoida pic.twitter.com/62mtyL3lF2
— Shubham Rai (@shubhamrai80) April 28, 2023
शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स से पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.