ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर : थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने गांजा तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं. उनके कब्जे से 2 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.
पुलिस ने करन कुमार मण्डल और साहिल को जगत फार्म से गिरफ्तार किया है. आरोपी अन्य राज्यों से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर उसे पुडियों में भरकर पीजी, कॉलेजों, चौराहों के आस-पास ऊंचे दामों में बेचते थे. यह भी पढ़ें : Mumbai: मुंबई बिजनेसमैन कपल ने स्पाइसजेट में 19 फीसदी हिस्सेदारी ली, 1,100 करोड़ का निवेश
दोनों तस्कर ज्यादातर कॉलेज और पीजी में रहने वाले लोगों को नशे की पुड़िया बनाकर सप्लाई करते थे. यह एजुकेशनल एरिया में घूम-घूमकर नशे की पुड़िया सप्लाई करते थे.