लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जिले में कंपा देने वाली सर्दी और कोहरे के मद्देनजर सोमवार को नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को दो दिन की छुट्टी करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी को छुट्टी करने का आदेश स्कूलों को दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा.
उन्होंने बताया कि दो दिनों तक जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, शासकीय तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. सिंह ने कहा कि अगर कोई स्कूल आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: हरियाणा: भीषण ठंड को लेकर सरकार ने की घोषणा, प्रदेश में 30-31 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद
हरियाणा में भी दो दिन स्कूल है बंद
वहीं इसके पहले हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में चल रही भीषण शीतलहर के कारण 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा में सभी स्कूल बंद रहेंगे. रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भीषण ठंड के मद्देनजर सरकार ने 30 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इसमें कहा गया है, ‘‘इसके बाद, एक से 15 जनवरी, 2020 के बीच सर्दी की छुट्टियों के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे. ’’हरियाणा में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है और दिन का तापमान भी अधिकतर जगहों पर 10-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है.