नोएडा: कोरोना वायरस के बीच सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री ने शुरू किया 3 हजार श्रमिकों के साथ काम
सैमसंग (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके बाद देश में इस महामारी पर अंकुश लगता न देख उन्होंने 28 दिन के लिए और लॉकडाउन की अवधि बढाई थी. इसके बावजूद इस जानलेवा वायरस पर नियंत्रण न होता देख उन्होंने दो हफ्ते के लिए एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि का प्रसार किया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने इसमें कुछ ढील भी दी है.

इसी बीच नोएडा प्रशासन के तरफ से अनुमति मिलने के बाद सैमसंग फैक्ट्री में एक बार फिर से काम शुरू हो चूका है. कंपनी ने अपने 3000 श्रमिकों के साथ काम को शुरू किया है. सुचना के अनुसार कंपनी अपने कर्मचारियों को बसों द्वारा कारखाने तक ला रही है. सरकार ने कारखानों को कम कार्यबल के साथ काम करने की अनुमति दी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 56342, 1886 लोगों की मौत

बता दें कि 35 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन (Moon Jae In) ने किया था. यह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.

बात करें देश के मौजूदा हालत के बारे में तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1 हजार 8 सौ 86 हो गई है. इसके अलावा देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 37 हजार 9 सौ 16 है.

यह भी पढ़ें- चीन में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन बंदरों पर प्रभावी, अब इंसानों पर टेस्टिंग की तैयारी

इस महामारी से अबतक 56 हजार 3 सौ 42 लोग संक्रमित हो चूके हैं, लेकिन देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 16 हजार 5 सौ 40 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.