ग्रेटर नोएडा, 28 अक्टूबर : ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यात्रियों को लिफ्ट देकर उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. चेकिंग के दौरान एटीएस गोल चक्कर के पास थाना बीटा-2 पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस फायरिंग में चार बदमाश सोनू, हंशार, अब्दुल मालिक और शहजाद घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 अवैध तमंचे, 4 खोखा कारतूस व 4 जिंदा कारतूस, लूट गए तीन मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, चैक बुक, 20,500 रुपये नगद बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से घटना मे इस्तेमाल पेचकस, प्लास और स्विफ्ट कार भी बरामद की है. यह भी पढ़ें : Ghaziabad: गाजियाबाद में वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने के आरोप में होटल मालिक व प्रबंधक गिरफ्तार
सभी अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो अपनी कारों में यात्रियों को लिफ्ट देकर उनसे नगदी मोबाइल व अन्य कीमती सामान लूट लेते हैं और उनके पेटीएम पिन की जानकारी कर खाते से रुपये निकाल लेते हैं. यह बदमाश कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जांच कर रही है.