Dummy Candidate Scam: पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ा मुन्नाभाई, यूपीएसएसएससी की दे रहा था परीक्षा
नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस एवं एसटीएफ यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पवन उर्फ पंकज पाठक को गिरफ्तार किया
नोएडा, 28 जून: नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस एवं एसटीएफ यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पवन उर्फ पंकज पाठक को गिरफ्तार किया आरोपी अपना नाम और पहचान बदलकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था आरोपी खुद को प्रदीप सागर बताकर यूपीएसएसएससी परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी प्रदीप सागर (रोल नंबर- 00054056) के स्थान पर एग्जाम देने आया था. यह भी पढ़े: Four Candidates Arrested For Cheating: दूसरों की जगह परीक्षा देते तीन मुन्ना भाई समेत चार गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक परीक्षा में उपस्थिति पत्र व ओएमआर सीट पर प्रदीप सागर के फर्जी हस्ताक्षर बनाने वाले आरोपी पवन उर्फ पंकज पाठक, पुत्र कैलाश चंद्र पाठक को विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है आरोपी पवन के कब्जे से अभ्यर्थी प्रदीप सागर का फर्ज़ी आधार और प्रवेश पत्र बरामद हुआ है आरोपी पवन उर्फ पंकज पाठक ने पूछताछ पर बताया कि वह अभ्यर्थी प्रदीप सागर, पुत्र जयपाल सिंह, निवासी ग्राम दौरारा, थाना रहरा, जिला- अमरोहा, के स्थान पर परीक्षा दे रहा था आरोपी ने अटेंडेंस और ओएमआर सीट पर प्रदीप सागर बनकर फर्जी हस्ताक्षर किए थे उसके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.