पिछले बुधवार को सोशल मीडिया पर एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें नोएडा के कोतवाली फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी की एक घटना दिखाई दे रही है. वीडियो में दो कार मालिकों के बीच एक चौंकाने वाला विवाद कैद हुआ. दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब सामने आई जब कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे इसमें शामिल लोगों के बीच तीखी बहस हो गई. जिस आदमी की कार पीछे थी, उसने विरोध किया तो गाड़ी में बैठे आदमी ने एक्सीलेटर दबा दिया और उसे 300 मीटर तक घसीटता ले गया. यह भी पढ़ें: Dragged On Car Bonnet: गाड़ी को मारी टक्कर, फिर कार के बोनट पर 4 KM तक घसीटा, देखें VIDEO
देखें वीडियो:
नोएडा में सड़क हादसा, युवक के विरोध करने पर कार सवार बोनेट पर ले गया, हादसे के बाद लगा भीषण जाम, कोतवाली फेस 3 का मामला :वायरल वीडियो pic.twitter.com/CJc90UBNSS
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 19, 2023











QuickLY