Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, दूसरा फरार
ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ 130 मीटर रोड, तिलपता गोल चक्कर के सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान हुई.
ग्रेटर नोएडा, 19 नवंबर : ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ 130 मीटर रोड, तिलपता गोल चक्कर के सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान हुई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतसू व 1 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है.
बदमाशो पर आधा दर्जन से मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा पीर कट 130 मीटर रोड, तिलपता गोल चक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. यह भी पढ़ें : Mumbai 27 Hour Power Block: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्री ध्यान दें! इस रुट पर 27 घंटे के लिए स्पेशल ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक
उनको चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो वह वापस मुड़कर सर्विस रोड की तरफ से वापस भागने का प्रयास करते हुए फिसल कर गिर गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक अभियुक्त अंकित उर्फ अमित उर्फ अक्की घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है. इसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है. उसका एक साथी सुमित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.