VIDEO: नोएडा में विटेंज कार को बार बनाकर सड़क पर बारातियों को परोसी गई शराब, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

 लखनऊ: नोएडा से एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है.  शादी को यादगार बनाने के लिए विटेंज कार  (Vintage Car) को ही बार (Bar) बनाकर सड़क पर बारातियों को शराब परोसी गई. जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गई. जिसके बारे में खबर लगते ही  ट्रैफिक पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विटेंज कार को जप्त करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

सड़क पर विटेंज कार खड़ी है और शादी में शामिल होने वाले लोग जाम झलका रहे हैं. वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विटेंज कार लाइटों से सजी धजी है. लोग शराब का जाम झलका कर डीजे की धून पर मस्ती में झूम रहे हैं. इसी बीच जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वह भी देखकर दंग रह गई. जानकारी के अनुसार नोएडा के 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर में शौर्य बैंक्विट हॉल के सामने टेंज कार को खड़ा किया गया था. जहां पर बारातियों को शराब परोसी जा रही थी. यह भी पढ़े: OMG! एक ही मंडप में मां और बेटी ने लिए सात फेरे, UP के गोरखपुर जिले की यह अनोखी शादी देख लोग हुए हैरान

देखें वीडियो:

चार लोग गिरफ्तार:

मामले मे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रविवार सेक्टर 73 में एक बैंक्वेट हॉल के पास शराब पी रहे थे. खबर मिलने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में  बैंक्वेट हॉल के प्रबंधन दल और मॉडिफाइड कार में बार चलाने वाले संचालक हैं. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया कि उन्हें शादी समारोह के मेहमानों या मेजबानों के खिलाफ कोई शिकायत मिली है या नहीं.

गिरफ्तार लोगों की पहचान हैदर, अर्जुन , अजीत और प्रतीक तनेजा के रूप में हुई है. जिस कार को जप्त किया गया है. उसके मालिक दिल्ली निवासी प्रतीक तनेजा