नोएडा: कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से निकली 104 साल की बुजुर्ग महिला
गौतमबुद्धनगर के शारदा कोविड-19 अस्पताल से 104 वर्ष की राबिया अहमदी को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया. दरअसल राबिया अहमदी का पिछले 7 दिनों से शारदा अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स की एक टीम राबिया पर इलाज के दौरन नजर बनाए हुए थी. दरअसल राबिया अहमदी ह्रदय रोग, अनिद्रा और अल्जाइमर रोग से भी पीड़ित हैं. उसके बाद भी राबिया ने कोरोना संक्रमण के आगे हार नहीं मानी. आखिरकार इतनी उम्र होने के बावजूद राबिया ने इस जंग को जीत कर अन्य मरीजों के हौसले बढ़ा दिए हैं.
गौतमबुद्धनगर के शारदा कोविड-19 अस्पताल से 104 वर्ष की राबिया अहमदी को शुक्रवार को डिस्चार्ज किया गया. दरअसल राबिया अहमदी का पिछले 7 दिनों से शारदा अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स की एक टीम राबिया पर इलाज के दौरन नजर बनाए हुए थी. दरअसल राबिया अहमदी ह्रदय रोग, अनिद्रा और अल्जाइमर रोग से भी पीड़ित हैं. उसके बाद भी राबिया ने कोरोना संक्रमण के आगे हार नहीं मानी. आखिरकार इतनी उम्र होने के बावजूद राबिया ने इस जंग को जीत कर अन्य मरीजों के हौसले बढ़ा दिए हैं.
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह अस्पताल पहुंचे और कोरोना योद्धा को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने शारदा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी. गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बरकरार है। जिले में शुक्रवार को 133 नये संक्रमित मरीज सामने आए तो कुल 66 मरीज स्वस्थ हुए.
गौरतलब हो कि नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिले में आज 83 नये संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल 4114 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं. 769 मरीजों का गाजियाबाद जिले के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. हालांकि गाजियाबाद जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमण से 64 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं अब तक संक्रमण के कुल 4937 मामले सामने आ चुके हैं.