No Water Supply In Delhi: जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों की सफाई के चलते दिल्ली के कई इलाकों में 22-23 दिसंबर को नहीं आएगा पानी, DJB ने जारी की लिस्ट
देश की राजधानी दिल्ली में के कुछ इलाकों में 22- 23 दिसंबर को लोगों को पीने का पानी को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने (DJB) अपने भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई के चलते दो इन पानी की सप्लाई नहीं करने वाली है
No Water Supply In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में 22- 23 दिसंबर को लोगों को पीने का पानी को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दिल्ली जल बोर्ड ने अपने भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई के चलते दो इन पानी की सप्लाई नहीं करने वाली है. ऐसे दिल्ली जल बोर्ड ने लोग पानी को लेकर परेशान ना जिन इलाकों में अगले दो दिन पानी नहीं आएगी. उन इलाकों का लिस्ट जारी की. हम आपको बताते हैं कि गुरुवार और शुक्रवार किन इलाकों में पानी नहीं आएगा.
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार चित्रा विहार, निर्माण विहार, प्रीत विहार, शकरपुर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज सोसायटी एरिया, वेस्ट विनोद नगर और आसपास, गाजीपुर गांव, विवेक विहार फेज-1 और आसपास, विवेक विहार फेज-2, जनता कॉलोनी झिलमिल, शिवम एन्क्लेव, बीपी स्टेशन पॉकेट-1 और 2, मयूर विहार फेज-1, गीता कॉलोनी, सी.आर पार्क ई-ब्लॉक, हेमकुंट कॉलोनी इलाके में पानी नहीं आएगा. यह भी पढ़े: Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत, टैंकर से वाटर मिलने के बाद ड्रम को जंजीरों से बांधकर लगाया ताला
Tweet:
वहीं कालकाजी बी-ब्लॉक, मोतिया खान डीडीए फ्लैट्स, बापा नगर, टैंक रोड, देव नगर, रेगर पुरा, इंद्रलोक, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी और इससे लगते एरिया, वेस्ट पटेल नगर, वाल्मीकि मंदिर एरिया, बोडेला बीपीएस, एजी-1 विकासपुरी में भी इन दो दिन पानी नहीं आएगा. इन दो दिन पानी लोगों से बचा कर खर्ज करने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से गुजारिश की गई है.